पत्रकार बैजनाथ महतो का रिम्स में निधन हो गया है। वह पिछले एक माह से रिम्स में इलाजरत थे। बैजनाथ महतो एक वीडियो जर्नलिस्ट थे, लेकिन बीते माह किसी ने उनपर जानलेवा हमला किया था, तब से वह अस्पताल में भर्ती थे।मालूम हो बीते माह सितंबर में देर रात कुछ लोगों ने बैजनाथ महतो पर जानलेवा हमला किया था। हमले में उनके सर पर गंभीर चोट आई थी। अगले दिन सुबह के तीन बजे पुलिस ने उसे बेहोशी की हालत में गंभीर अवस्था में इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया था। पत्रकार बैद्यनाथ महतो के निधन पर राज्यपाल रमेश बैस ने पत्रकार बैजनाथ महतो के असामयिक निधन पर गहरा दुःख व शोक प्रकट किया है तथा उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस असीम पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। वहीं मुख्यमंत्री ने पत्रकार के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि बैद्यनाथ महतो के परिवार को सरकार हर संभव सहयोग करेगी। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दस ने पत्रकार के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा की प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था का शिकार हुआ होनहार युवा पत्रकार। अपराधियों द्वारा घायल हुए बैजनाथ महतो जी के निधन की दुखद सूचना मिली। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। राज्य सरकार उनके परिजनों को सरकारी नौकरी और मुआवजा दे। आज राज्य में न तो जज सुरक्षित हैं और न ही पत्रकार, तो आम लोगों की सुध कोई क्या लेगा। हेमंत सोरेन की असंवेदनशील सरकार के कारण राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है।
No comments:
Post a Comment