Tuesday, October 26, 2021

अन्तर्राष्ट्रीय महिला बॉक्सर के यौनशोषण के आरोप में भाजपा नेता गिरफ्तार


अन्तर्राष्ट्रीय महिला बॉक्सिंग प्लेयर को नौकरी का झांसा देकर यौनशोषण करने, मारपीट करने व धोखा देने के आरोप में चाईबासा पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी सिंहभूम मीडिया प्रभारी संजय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. संजय मिश्रा उर्फ बुद्धू पंडित के खिलाफ महिला खिलाड़ी ने सोमवार को चक्रधरपुर थाना में प्राथमिकी यौनशोषण के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. चाईबासा एसपी अजय लिंडा ने बताया कि महिला ने चक्रधारपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुये बताया है कि वर्ष 2018 में वह संजय मिश्रा के सम्पर्क में आयी. उसने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर उसका यौनशोषण करने लगा. उसने उसके इंटरनल पार्टस की वीडियो बना लगी और उसे सार्वजनिक करने का झांसा देकर उसके साथ ब्लैकमेल करता रहा. इस दौरान वह चक्रधारपुर समेत कई जगहों पर ले गया और उसके साथ शारीरिक सम्बंध बनाता रहा. एसपी ने बताया कि उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया गया है. पीड़िता का कोर्ट में बयान कराया गया है. उसके खिलाफ भादवि की धारा 376,323,506, 120,320 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

No comments:

Post a Comment