Friday, October 8, 2021

घरेलू विवाद से परेशान पत्नी ने की आत्महत्या, शव देख पति ने काट ली अपनी गर्दन, हालत गंभीर


गिरिडीह जिले के जिला थाना क्षेत्र में एक महिला ने घरेलू विवाद को लेकर आत्महत्या कर ली। मामला जिले के मोहलीचुवां का है, जहां महिला ने घरेलू विवाद से तंग आकर महिला ने कमरे में फांसी लगा ली। जब पति को मामले की जानकारी हुई से पति ने भी आत्महत्या की कोशिश की। फिलहाल वह अभी इलाजरत है।महिला का नाम रिंकू देवी है, वह और उसके पति ने किसी बात को लेकर आपस में काफी झाड़गा किया था, लेकिन महिला इतनी आहत हो गई की उसने आत्महत्या करने का फैसला कर लिया। जब ये बात उसके पति को पता चली तो वह उस कमरे में गया जहां फंदे से उसकी पत्नी ने फांसी लगाई थी, और अपना गला काट लिया। आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिर अभी उसे धनबाद के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment