Friday, October 1, 2021

हाईवा और कार में भिड़ंत, हल्दीपोखर काली मंदिर के पुजारी की मौत, 3 गंभीर,बाजार बंद,रोड जाम


जमशेदपुर के कोवाली थाना क्षेत्र के हाता-तिरिंग मेन रोड हेंसड़ा में एक हाईवा और मारुति कार की भीषण टक्कर हो गई। शुक्रवार को हुई इस दुर्घटना में कार सवार हल्दीपोखर निवासी काली मंदिर के पूजा जी प्रहलाद शर्मा की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं जिनका इलाज टीएमएच में चल रहा है। घटना के बाद हाईवे चालक हाईवा समेत फरार हो गया। घटना के खिलाफ स्थानीय लोगों ने हल्दीपोखर बाजार बंद कर दिया और हाईवा को बरामद करने और मालिक को बुलाने की मांग को लेकर टायर आदि जलाकर सड़क जाम कर दिया।
बताया जाता है कि उक्त घटना अहले सुबह की है। सूचना देने के बावजूद एंबुलेंस तकरीबन 4 घंटे विलंब से पहुंची। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में श्यामल शर्मा, तनुजा शर्मा, प्रकाश शर्मा और चालक विभीषण कालिंदी शामिल हैं।
दूसरी ओर बताया जाता है कि हल्दीपोखर काली मंदिर के पुजारी की तबीयत ठीक नहीं है उनका इलाज कराने के लिए परिजन अर्टिगा कार से कटक ले जा रहे थे इसी दौरान सड़क दुर्घटना हुई। जिसमें पुजारी की दर्दनाक मौत हो गई है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment