Friday, October 1, 2021

दिन दहाड़े आलू के थोक कारोबारी को पिस्तौल सटाकर 1.50 लाख की लूट, तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम


मानगो बाजार में मनान दुकान के बगल में तीन पिस्टल धारी ने आलू के थोक व्यापारी गुफरान को पिस्टल सटाकर डेढ़ लाख रुपए लूट कर फरार हो गये.  कुछ देर में मानगो पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और गुरफान से पूछताछ की. गुरफान का कहना है कि हमेश की तरह वे अपनी गद्दी पर 9 बजे पहुंचे थे. कुछ ही देर में एक युवक आया और उनसे होलसेल में आलू के बोरे का सौदा करने लगा. बातचीत अभी हो ही रही थी कि पीछे से युवक और आ गये. तीनों मास्क पहने थे. एक ने पिस्तौल निकालकर उसे सटा दिया. विरोध करने पर तीनों मारपीट करने लगे. एक ने पिस्तौल के बट से मारना शुरु किया. इस बीच दो बदमाशों ने कैश काउंटर खोलकर उसमे रखा हुआ डेढ लाख रुपये निकाल लिये और फरार हो गये. हाल्ला-हंगामा होने पर आसपास के लोग पहुंचे.  पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है. गुरफान का कहना है कि आम तौर पर उनकी गद्दी ने कैश नहीं रहता है. लेकिन आज कैश था. ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों को रुपये होने की जानकारी थी. पूरा मामला जांच का विषय है।

No comments:

Post a Comment