Tuesday, October 5, 2021

कारोबारी की दिलेरी, लूटने आए पिस्तौल से लैस 3 अपराधियों से भिड़े,1को पकड़ा,दो पिस्तौल बरामद


ओरमांझी में एक कारोबारी ने साहस का परिचय देते हुए लूटने आए पिस्तौल से लैस तीन अपराधियों से भिड़ गए। इस दौरान उन्होंने एक लुटेरों को पकड़ लिया और दो फरार हो गए। इस दौरान आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। पकड़े गए लुटेरे को ओरमांझी पुलिस को सौंपा। उसके पास से दो पिस्तौल बरामद हुए हैं। फरार अपराधियों की तलाश में पुलिस लग गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह तीन लुटेरे कारोबारी नीरज को लूटने पहुंचे। जैसे ही अपराधी ने पिस्टल टाना वे अपराधी से उलझ गए और आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई एक को पकड़ लिया गया।जबकि बाकी फरार हो गए।
बताया जाता है कि लूटपाट करने लुटेरे पहले से ही कारोबारी रेकी कर रहे थे। फरार लुटेरों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

No comments:

Post a Comment