आदित्यपुर थानान्तर्गत एस टाइप आवास पर डॉक्टर अमित कुमार ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से आत्महत्या की नीयत से खुद को गोली मार ली है. गोली की आवाज सुनने के बाद परिवार में अफरा-तफरी मच गयी. आसपास के लोग पहुंच गये और डॉ. अमित को गम्भीर हालत में इलाज के लिये टीएमएच में भर्ती किया गया है. जहां उनकी हालत नाजूक बतायी जाती है. स्थानीय लोगों के मुताविक घटना आज सुबह 10:30 बजे की है. अमित कुमार द्वारा खुद को आत्महत्या की नीयत से गोली मारने की वजह का स्पष्ट रुप से पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. डॉ. अमित एमजीएम अस्पताल में डक्टर हैं. उनके पिता स्व. अरविंद कुमार रियल स्टेट के कारोबारी थे. थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है. थाना प्रभारी स्वंय भी टीएमएच पहुंचे हैं. उनका कहना है कि जब तक बातचीत व परिवार के लोगों से पूछताछ नहीं हो जाती है, तब तक कारण बता पाना कठिन हैं. वैसे चर्चाओं के मुताविक डॉ. का शादी तय हुई है. उनका छेका भी हो गया है, लेकिन शादी को लेकर डॉ. अपने परिवार से कुछ मतभेद था।
No comments:
Post a Comment