Saturday, September 25, 2021

जुबली पार्क गेट बंद होने का दुष्परिणाम है जाम, अज्ञात वाहन के चपेट।में आने से बाइक सवार की मौत।


जमशेदपुर में जुबली पार्क गेट बंद होने का दुष्परिणाम स्टेडियम से लेकर साकची गोल चक्कर तक सड़क हो रही है जान। जिसके चलते रविवार सुबह एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया है। जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही बिष्टुपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त का प्रयास जारी है। खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
बताया जाता है कि उक्त घटना जमशेद बागे स्कूल के पास घटित हुई है। जुबली पार्क गेट बंद होने के चलते इन दिनों इस सड़क पर अक्सर जाम रही है और आवागमन काफी व्यस्त हो गया है जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है।

No comments:

Post a Comment