Tuesday, September 7, 2021

कांग्रेसी नेता के ट्रैक्टर से हो रहा है अवैध रूप से बालू की ढुलाई,पुलिस ने पकड़ा।


गढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत मझिआँव बिशनपुरा से सटे सीमा पर स्थित ग्राम दवनकारा मे गस्ती पुलिस ने बाकी नदी से अवैध रूप से बालू का उत्खनन एवं परिवहन करते हुए एक लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर मॉडल नंबर B275DI इंजन नंबरNHJ2EAJ0142 , को जप्त कर लिया। जिसे थाना परिसर में लाया गया है। पुलिस द्वारा अवैध रूप से बालू लदे ट्रैक्टर पर अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन अंचलाधिकारी मझिआँव को भेजा गया है।

उक्त ट्रैक्टर दवनकरा गांव निवासी कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष आनन्द यादव के भतीजे चंद्रशेखर यादव उर्फ डबलू यादव का बताया गया है। बताया जाता है कि जब्त ट्रैक्टर पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करने को लेकर अंचल कार्यालय में पैरवी जारी थी।इधर इस संबंध में सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता ने बताया कि जब्त अवैध बालू लदे ट्रैक्टर पर प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी।

ज्ञात हो कि अभी तक 1 सप्ताह के अंतराल में जितने भी बालू से संबंधित ट्रैक्टर पकड़ा गया है अभी तक स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी है। सिर्फ अंचलाधिकारी के द्वारा करवाई हेतु संबंधित विभाग को प्रतिवेदन भेजा जाता है। यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

No comments:

Post a Comment