Friday, September 24, 2021

पत्नी रुपए,जेवर लेकर फरार,दुबई से जमशेदपुर पहुंचे पति ने थाने में दर्ज कराया मामला।


जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत आजाद बस्ती क्रॉस रोड नंबर 4 से एक अजीबोगरीब पति के होश उड़ा देने वाला मामला प्रकाश में आया है। जहां दुबई काम करने गए शख्स जिसका नाम सनोबर खान है वह अपनी पत्नी शाइस्ता परवीन उर्फ जूही को दुबई से लगातार रुपए और जेवर भेजता रहा। इसी बीच वह पिछले माह जमशेदपुर लौटे पत्नी की काफी खोजबीन की रिश्तेदारों के यहां भी पता लगाया अंत में पता नहीं चला। बाद में पता चला कि पत्नी जेवर और रुपयों के साथ फरार है। पत्नी के फरार होने की बात सुन उसके होश उड़ गए थाना की शरण में पहुंच गया। मानगो थाना में पत्नी शाइस्ता परवीन के खिलाफ जेवर और रुपये ले भागने का आरोप लगाते हुए थाना में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन में लग गई है और पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
इधर पुलिस का कहना है कि सनोवर खान दुबई में रहते थे। वहां से वे अपनी पत्नी को रुपये और सामान भेजते रहे। पिछले माह जमशेदपुर वापस लौटे तो उन्होंने पाया कि पत्नी रुपए और जेवर के साथ फरार है। उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला तो थाने में अपने पत्नी के खिलाफ रुपए और जेवर लेकर भाग जाने का मामला दर्ज कराया है।

No comments:

Post a Comment