Friday, September 24, 2021

कोर्ट मे पेशी के दौरान अपराधियों ने की कुख्यात अपराधकर्मी गोगी की हत्या, दो हमलावरों को भी पुलिस ने किया ढेर।


नयी दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे वकील की पोशाक में तीन बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की हत्या कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो बदमाशों को भी ढेर कर दिया है. जानकारी के मुताविक एक हमलावर निकल गया है. इस काउंटर फायरिंग में कुछ वकीलों के भी घायल होने की खबर है. इस दौरान 40 राउंड गोलियां चली हैं. दिल्ली सूत्रों के मुताविक वारदात के समय गोगी को तिहाड़ जेल से कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस प्रायोजित हमले में गोगी के विरोधी टिल्लू गैंग के बदमाशों का हाथ होने की आशंका जतायी जा रही है. वहीं घटना की उच्चस्तरीय जांच शुरु कर दी गयी है. पुलिस के आला अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है. दूसरी ओर कोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. जानकारी के अनुसार रोहिणी कोर्ट में जितेंद्र उर्फ गोगी को जेल से पेशी के लिए लाया गया था।
यह कोर्ट एनडीपीएस एक्ट की सुनवाई की विशेष कोर्ट है. गोगी को कोर्ट में पेशी के लिये ले जाया जा रहा था. तभी वकील की पोशाक पहने तीन हमलावरों ने गोगी पर ऑटोमेटिक रायफल से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग की आवाज से पूरे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. वकील व मुवकिल इधर-उधर भागने लगे. गोगी को तीन से चार गोलियां लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जबावी कार्रवाई में पुलिस ने भी हमलावरों पर गोली चलाई. जिसमें दो हमलावरों की पुलिस की गोली से मौत हो गयी. वारदात में एक महिला वकील के पैर में भी गोली लगी है. पीछे गैंगवार बताया जा रहा है. जितेंद्र के रोहिणी कोर्ट परिसर में पहुंचते ही दो बदमाशों ने वकील के ड्रेस पहनकर प्रवेश किया. जब जितेंद्र को पेशी के लिए कमरा नंबर 207 के लिए प्रवेश कराया जा रहा था उसी दौरान बदमाशों ने फायरिंग कर दी. गोगी पर हत्या, फिरोती, पुलिस पर गोली चालन समेत दर्जन भर मामले दर्ज हैं. गोगी पर दिल्ली व हरियाणा पुलिस ने 10-10 लाख का इनाम रखा था।

No comments:

Post a Comment