Thursday, September 23, 2021

टाटा मोटर्स में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला धराया, मामला दर्ज,पुलिस ने भेजा जेल


टाटा मोटर्स में नौकरी लगाने के नाम पर एक दर्जन ,से अधिक लोगों को डेढ लाख रुपये से अधिक का चूना लगाने वाले जालसाज सागर कुमार सिंह को टेल्को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आज उसे कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है. सागर कुमार सिंह छोटागोविंदपुर भोला बगान रोड नम्बर एक का रहने वाला है. उसके खिलाफ टेल्को कॉलोनी जीई हॉस्टल के पास के रहने वाले संजय प्रसाद के बयान पर मंगलवार को पुलिस ने मामला दर्ज किया था. टेल्को थाना प्रभारी ने इस सम्बंध में जानकारी देते हुये बताया कि घटना 1 जुलाई से 22 सितम्बर के बीच की है. संजय प्रसाद ने टेल्को थाना में शिकायत की कि सागर कुमार सिंह नामक एक व्यक्ति ने टाटा मोटर्स में नौकरी लगाने का झांसा देकर रुपयों की ठगी कर ली है. उसने इसी तरह कई लोगों को चूना लगाया है. जाली कागजात बनाकर उसने कई लोगों से रुपये एठ लिये हैं. हालांकि कई लोग उसके झांसे में नहीं भी आये हैं. वैसे तो उसने उन्हीं लोगों से सम्पर्क किया है, कम्पनी के नियम व कायदे को नहीं जानता है. थाना प्रभारी ने बताया कि उसके खिलाफ लगे आरोपों की जांच की जा रही है. और भी लोग इसमें शामिल हैं अथवा नहीं इसका भी पुलिस पता लगा रहा है।

No comments:

Post a Comment