Tuesday, September 28, 2021

मजदूरों से भरी पिकऑप वैन के पलटने से महिला समेत दो की मौत,आधा दर्जन जख्मी, सड़क जाम


बोड़ाम थाना क्षेत्र के वनडीहा में मंगलवार की सुबह मजदूरों से भरी एक पिकअप वैन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से पिकअप के नीचे दबाकर एक महिला मजदूर समेत दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि इस हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर घायल हो गये हैं. मृतकों में 40 वर्षीय मिनती मांझी व 60 वर्षीय लगन माझी दोनों बोड़ाम के रहने वाले हैं. मौके पर अफरा-तफरी के बीच लोगों ने घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है. पुलिस ने पिकअप वैन के मालिक व जिला प्रशासन के लोगों को मौके पर बुलाये जाने की मांग की है. घटना के समय पिकऑप वैन मजदूरों को लेकर शहर की ओर आ रही थी. एक अन्य घटनाक्रम में पटमदा से टाटा आ रही बस से हालुदबनी कैम्प के पास एक बाइक सवार साइड से टकरा गया, जिससे चालक व उस पर सवार दोनों लोगों की मौत हो गयी है. बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति गम्भीर रुप से जख्मी था. लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी है. उसे चिकित्सा हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया था. मृतक की पहचान बोटा निवासी निरंजन सिंह (20) के रूप में और अस्पताल में मरने वाले का नाम सतेन्द्र सिंह बताया गया है. जख्मी का नाम सतेंद्र सिंह है. हादसे के बाद चालक बस समेत फरार हो गया. पुलिस बस का पता लगा रही है।

No comments:

Post a Comment