Tuesday, September 28, 2021

टाटानगर स्टेशन पर टाटा मोटर्सकर्मी ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या


टाटानगर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर 5 पर मंगलवार की सुबह 6 बजे टाटा हटिया पैसेंजर से कटकर टाटा मोटर्स के स्थायी कर्मचारी मनोज कुमार 40 वर्ष ने आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया गया है. मनोज कुमार टाटा मोटर्स प्लांट नम्बर-वन में स्थायी कर्मचारी व सिदगोड़ा 10 नम्बर बस्ती सिंधू रोड झूला मैदान के पास का रहने वाला था. परिवार के लोगों का कहना है कि मंगलवार की सुबह टहलने की बात कहकर वह घर से निकला था. मृतक के पास से बरामद पहचानपत्र के आधार पर जीआरपी ने मृतक के घरवालों को घटना की सूचना दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताविक ट्रेन के इंजन के पास बैठकर वह व्यक्ति उसके खुलने के इंतजार कर रहा था. ट्रेन के खुलते ही वह इंजन के सामने पटरी पर सो गया. ट्रेन के गुजर जाने के बाद शोर हुआ और सूचना पाकर जीआरपी मौके पहुंची. पहचान के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।

No comments:

Post a Comment