Sunday, September 5, 2021

रिम्स जूनियर और सीनियर छात्रों के बीच झड़प, ्कॉलेज में पुलिस तैनात



रिम्स में सीनियर और जूनियर छात्रों में किसी बात को लेकर जमकर मारपीट और हंगामा होने की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही बरियातू पुलिस, पीसीआर, कॉलेज के सुरक्षाकर्मी और सैप के जवान मौके पर पहुंचे और माइक से अनाउंसमेंट कर छात्रों को शांत कराने के प्रयास में जुट गई है। पूरे कॉलेज में पुलिस तैनात है। जो किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
बताया जाता है कि हॉस्टल नंबर 2,3 और 4 के छात्रों में मारपीट और हंगामा की खबर है। हंगामा का कारण हो हल्ला शोर शराबा बताया जा रहा है। जूनियर स्टूडेंट 2019 की सप्लमेंट्री की परीक्षा खत्म होने की खुशी में हल्ला हंगामा मचा रहे थे। जबकि नीट पीजी की परीक्षा होने वाली है और उसके छात्र पढ़ने में लगे हुए थे लेकिन हो हल्ला के कारण वे क्रोधित हो गए और जूनियर स्टूडेंट्स की रैंगिंग शुरू कर दी। जिसके बाद दोनों पक्षों में हंगामा हो गया।

No comments:

Post a Comment