Sunday, September 19, 2021

रिम्स से फिर एक कैदी फरार, मचा हड़कंप


होटवार जेल से पेट में गड़बड़ी और नाक से खून आने के कारण कृष्ण मोहन कैदी को इलाज के लिए रिम्स लाया गया था। जहां उसका आईसीयू में इलाज चल रहा था। इसी दौरान शनिवार की सुबह उसकी सुरक्षा में तैनात जवान शौच के लिए गया था और मौका का फायदा उठाकर कैदी फरार हो गया। इस खबर के बाद प्रशासनिक और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही बरियातू पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में लग गई है।
बता दें कि रिम्स से कैदियों के फरार होने का यह पहला मामला नहीं है इसके पहले भी कई कैदी फरार हो चुके हैं पिछले लगभग 8 माह पूर्व भी एक कैदी हथकड़ी के साथ फरार हो गया था। उस वक्त भी हड़कंप मच गया था।

No comments:

Post a Comment