Sunday, September 19, 2021

शैतानी साया के नाम पर बिष्टुपुर के कर्बला में जंजीरों से बंधी हुई थी युवती लोगों ने कराया मुक्त,जांच में जुटी पुलिस


जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित बेली बोधनवाला गैरेज के पीछे नदी किनारे एक कर्बला में कथित रूप से शैतानी शक्ति भगाने के नाम पर खुद परिजनों के द्वारा एक युवती को जंजीरों से बांध कर रखे जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में एक वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों के द्वारा युवती को उनके चंगुल से छुड़ाकर बिष्टुपुर पुलिस को सौंपे पर जाने की खबर है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है। युवती परसुडीह थाना क्षेत्र मखदुमपुर मुंशी मोहल्ला की रहने वाली बताई जा रही है। जिसके पिता सोनार है। जिसने कर्बला प्रमुख और वहां मौजूद लोगों पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। वहीं युवती के परिजन खुद उसे इलाज के लिए यहां लाने की बात कह रहे हैं। उस वक्त लड़की के पिता और लड़की की छोटी बहन भी कर्बला में मौजूद थी।इधर इस मामले में पुलिस कर्बला प्रमुख, युवती और उसके परिजनों और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है।
इधर युवती की मां ने मीडिया को बताया कि यह उसकी बड़ी बेटी है।उसको 25 दिन से वहां इलाज के लिए रखा है।वह ठीक हो जाएगी तो उसे घर ले आएंगे।वह हमलोगों से मारपीट करती है। उसे जंजीर से बांधने के सवाल पर कहा कि वहां भी वह मारपीट कर रही होगी इसलिए जंजीर से बांधा गया होगा। मां ने बताया कि उसकी छोटी बेटी का भी इलाज उसने वहीं कराया था। वह बताती हैं कि मेरे पति रोज बेटी के लिए खाना लेकर जाते हैं। वह वहीं रहते भी हैं।
इधर दूसरी ओर यहां के लोगों का मानना है या अंधविश्वास है कि कर्बला में जहां मोहर्रम के झंडे को विसर्जित किया जाता है वहां महिलाओं पर वास कर चुके शैतानी शक्ति को भगाने की मान्यता है।
बहरहाल अन्धविश्वास के नाम पर युवती पिछले लगभग 25 दिनों से शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना झेल रही युवती पुलिस के कब्जे में है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

No comments:

Post a Comment