Thursday, September 30, 2021

दहेज की खातिर दूल्हन की हत्या, फंदे से झूलता मिला शव, सास, ससुर, ननद व देवर फरार


गोलमुरी थाना अन्तर्गत टुईलाडूंगरी स्थित ससुराल में 20 वर्षीय सोनम परवीन की फंदे से झूलती लाश मिली है. सोनम परवीन के पिता व कपाली निवासी नुरुल हक ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की दहेज के लिये हत्या कर दी गयी है. हत्या के साक्ष्य को मिटाने के लिये फांसी पर लटकाकर उसे आत्महत्या का रुप दिया गया है. नुरुल कह की लिखित शिकायत के आधार पर गोलमुरी पुलिस ने सोनम के पति सफदर खान, ससुर अनवर खान, सास रहमत खातून, देवर अजहर खान, ननद फरीदा खातून और नानी सास के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. गोलमुरी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपों की जांच की जा रही है. गिरफ्तारी किसी की नहीं है. नुरुल हक ने अपनी शिकायत में कहा है कि सोनम की शादी टुइलाडुंगरी के रहने वाले सफदर खान के साथ मार्च 2020 में हुई थी. शादी के बाद सोनम ने बेटे को जन्म दिया, जो अभी आठ माह का है. सफदर तीन माह पहले सउदी अरब नैकरी करने गया है।
शादी के बाद से ही ससुराल गयी सोनम को दहेज के लिये प्रताड़ित किया जाता था. पति सफदर खान, ससुर अनवर खान, सास रहमत खातून, देवर अजहर खान, ननद फरीदा खातून और नानी सास उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करती थी. उस पर शादी में कम दहेज लाने का आरोप लगाया जाता था. कभी-कभी ससुराल वाले उसके साथ मारपीट भी किया करते थे. नुरुल का कहना है कि बेटी अक्सर फोन पर प्रताड़ना व मारपीट की शिकायत करती थी. बुधवार रात को ससुराल वालों ने फोन कर बताया कि सोनम ने फांसी लगा ली है. जब वे लोग सोनम के ससुराल पहुंचे तो पाया कि सोनम फंदे पर लटकी हुई है. उसके मुंह से झाग निकल रहा है. गले में चोट के निशान हैं. उसका हाथ नीला पड़ गया था. ऐसा लगता है कि फंदे पर लटकाने से पहले ससुराल वालों ने उसे जहर खिलाया है. उन्होंने फोन कर इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment