शादी के बाद से ही ससुराल गयी सोनम को दहेज के लिये प्रताड़ित किया जाता था. पति सफदर खान, ससुर अनवर खान, सास रहमत खातून, देवर अजहर खान, ननद फरीदा खातून और नानी सास उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करती थी. उस पर शादी में कम दहेज लाने का आरोप लगाया जाता था. कभी-कभी ससुराल वाले उसके साथ मारपीट भी किया करते थे. नुरुल का कहना है कि बेटी अक्सर फोन पर प्रताड़ना व मारपीट की शिकायत करती थी. बुधवार रात को ससुराल वालों ने फोन कर बताया कि सोनम ने फांसी लगा ली है. जब वे लोग सोनम के ससुराल पहुंचे तो पाया कि सोनम फंदे पर लटकी हुई है. उसके मुंह से झाग निकल रहा है. गले में चोट के निशान हैं. उसका हाथ नीला पड़ गया था. ऐसा लगता है कि फंदे पर लटकाने से पहले ससुराल वालों ने उसे जहर खिलाया है. उन्होंने फोन कर इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
Thursday, September 30, 2021
दहेज की खातिर दूल्हन की हत्या, फंदे से झूलता मिला शव, सास, ससुर, ननद व देवर फरार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment