गृहपति अब्दुल गफ्फार के बयान पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। ज्ञात हो कि गुरुवार की शाम दोनों युवक गांजा, खैनी और सिगरेट लेकर बाल सुधार गृह के समीप पहुंचे और पॉलीथिन में सारा सामान भरकर बाहर से ही अंदर परिसर में फेंक दिया। बाल सुधार गृह के सुरक्षा कर्मियों ने फेंके जाने की आवाज सुन जांच की तो उन्हें पॉलिथीन में नशीला पदार्थ भरा हुआ मिला। सभी ने बाहर आकर देखा तो दोनों युवक भागने लगे। सुरक्षा कर्मियों ने खदेड़कर दोनों को धर दबोचा और मुफस्सिल थाना पुलिस के हवाले कर दिया। शुक्रवार के दिन दोनों आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
No comments:
Post a Comment