प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वनाथ स्वांसी ने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपनी पत्नी रेवती देवी की गला दबाकर हत्या कर दी।
लिखित का खेल 6 वर्षीय मासूम पुत्र के मुताबिक उसके पिता विश्वनाथ स्वांसी ने अपने दोस्तों के साथ उसकी माँ की हत्या गला दबाकर उस वक्त कर दी। जब उसके घर के समीप जिउतिया के मौके पर नाच गान का प्रोग्राम चल रहा था। उसके परिवार वाले प्रोग्राम देखने बगल में गए थे।
विश्वनाथ की बहन सोमवारी देवी के मुताबिक विश्वनाथ शराब के नशे में हमेशा अपनी पत्नी और बुजुर्ग माता-पिता को मारता पीटता था। इसी दौरान कुछ दिन पहले मृतका का गर्भपातभी हो गया था। उस वक्त मामला बुंडू महिला थाने में भी पहुंचा था। इसके बावजूद उसने अपनी हरकत जारी रखी।
No comments:
Post a Comment