Thursday, September 30, 2021

शराबी पति ने दोस्तों के साथ मिल पत्नी की हत्या,ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा


बुंडू थाना क्षेत्र के जामटोली-अलना से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जहां बुधवार की रात शराब के आदी पति ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर 6 वर्षीय पुत्र के सामने पत्नी को मारा पीटा फिर गला घोंट कर हत्या कर दी। मारपीट के डर से उसके माता-पिता सोनाराम स्वांसी और मनमति देवी से भाग गए थे। घटना की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। जबकि पति दोस्तों संग फरार हो गया। जिसे ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह एक रिश्तेदार के यहां से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि अन्य दो आरोपी फरार हैं। जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वनाथ स्वांसी ने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपनी पत्नी रेवती देवी की गला दबाकर हत्या कर दी।
लिखित का खेल 6 वर्षीय मासूम पुत्र के मुताबिक उसके पिता विश्वनाथ स्वांसी ने अपने दोस्तों के साथ उसकी माँ की हत्या गला दबाकर उस वक्त कर दी। जब उसके घर के समीप जिउतिया के मौके पर नाच गान का प्रोग्राम चल रहा था। उसके परिवार वाले प्रोग्राम देखने बगल में गए थे।
विश्वनाथ की बहन सोमवारी देवी के मुताबिक विश्वनाथ शराब के नशे में हमेशा अपनी पत्नी और बुजुर्ग माता-पिता को मारता पीटता था। इसी दौरान कुछ दिन पहले मृतका का गर्भपातभी हो गया था। उस वक्त मामला बुंडू महिला थाने में भी पहुंचा था। इसके बावजूद उसने अपनी हरकत जारी रखी।

No comments:

Post a Comment