Wednesday, September 29, 2021

अवैध कोयला कारोबार की खबर प्रकाशित करने पर पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला।


धनबाद के कतरास पुलिस ने रविवार को फूलवार चौधरी बस्ती के झाडीनुमा जंगल में छापामारी कर धंधेबाजों द्वारा झाड़ियों में छिपा कर रखे करीब आठ टन अवैध कोयले को जब्त किया था। पुलिसिया कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में खलबली मच गई है।
इस संबंध में चंदन हजारी ने खबर प्रकाशित की थी। इससे बौखलाए धंधेबाज बाबू हज़ारी और वासेपुर के गोपी खान ने हज़ारी बस्ती पहुचकर पत्रकार चंदन हज़ारी पर हमला कर जान से मारने की कोशिश की। हालांकि स्थानीय लोगों के पहुचते ही हमलावर नौ दो ग्यारह हो गए। भुक्तभोगी चंदन ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया है।
घटना की सूचना पाकर प्रेस क्लब के अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान थाना पहुंचे और एसएसपी से बात कर कड़ी कार्रवाई करने को कहा। एसएसपी उचित कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment