सांसद के अनुसार, 28 सितंबर को रेल मंत्री स्वयं इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। कार्यक्रम में सांसद अपने कार्यकर्ताओं के साथ शामिल होंगे। जसीडीह-वास्को द गामा साप्ताहिक ट्रेन के चलने से न सिर्फ झारखंड से गोवा जाने के लिए सीधी ट्रेन मिल जाएगी बल्कि झारखंड से छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के लिए भी एक और ट्रेन मिलेगी। इस ट्रेन से सिकंदराबाद भी जा सकेंगे।
दुर्गापूजा से ठीक पहले ट्रेन चलने वाली है। ऐसे में त्योहारी सीजन में गोवा जाने वालों के लिए सीधी ट्रेन मिल सकेगी। अब तक गोवा के लिए झारखंड और आसपास के यात्री पश्चिम बंगाल पर ही आश्रित थे। हावड़ा से गोवा जाने वाली ट्रेनों में सफर करना पड़ता था या फिर धनबाद से मुंबई जाकर आगे के लिए मुंबई से गोवा तक ट्रेन या दूसरे विकल्प तलाशने पढ़ते थे। अब झारखंड से गोवा के लिए सीधी ट्रेन चलेगी।
No comments:
Post a Comment