Monday, September 20, 2021

नहाने के दौरान 2 बहनों की डूबने से हुई दर्दनाक मौत, स्थानीय विधायक ने कि पीड़ित परिवार से मुलाकात


देवघर में बंद पड़ी एक कोयला खदान में नहाने गईं दो बहनों की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नहाते समय अचानक दोनों बहनें डूबने लगीं। दोनों ने खुद को बचाने के लिए काफी चीख-पुकार मचाई लेकिन समय रहते कोई बचाने नहीं पहुंचा। दोनों बहनों की डूबने से मौत हो गई।
सारठ के विधायक रणधीर कुमार सिंह ने भी भूपेश गिरी के घर पहुंचकर दोनों बेटियों की मौत पर दु:ख जताया और उन्‍हें सांत्‍वना दी। विधायक ने कहा कि यह हादसा बेहद दर्दनाक और दु:खद है। उन्‍होंने आश्‍वासन दिया कि पीड़ित परिवार को प्रावधानों के मुताबिक जल्‍द से जल्‍द मुआवजा दिलाया जाएगा।
देवघर के चितरा में बंद कोयला खदान में भरे पानी में दोनों बच्चियां नहा रही थीं। कोलियरी क्षेत्र के ताराबाद गांव में रहने वाले भूपेश गिरि की 10 वर्षीय बेटी डॉली और आठ वर्षीय रोशनी कुमारी नहाते समय अचानक डूबने लगीं। खदान के पानी में डूबकर दोनों की मौत हो गई। लोगों ने उन्‍हें बाहर निकाला। घरवालों को इस दुर्घटना की सूचना मिली तो कोहराम मच गया। लोग भागे-भागे घटनास्‍थल पर पहुंचे।

No comments:

Post a Comment