Monday, September 6, 2021

पानी के तेज बहाव में बह गई जिला स्तरीय शतंरज खिलाड़ी गरिमा, खोज जारी है।


झारखंड के खूंटी जिले के जलप्रपात पेरवाघाघ में अपने पांच दोस्तों के साथ गई जिला स्तरीय शतंरज खिलाड़ी गरिमा टोपनो  पानी के तेज बहाव में बह गई. उनकी खोज की जा रही है. वो रविवार को छुट्टी मनाने के लिए अपने दोस्तों के साथ पेरवाघाघ घूमने गई थी. इस दौरान ये हादसा हो गया।इस हादसे को लेकर गरिमा के दोस्तों ने बताया कि वो रांची के बहू बाजार में रहकर वूमेन एंड जेंडर रिसोर्स सेंटर और झारखंड जनाधिकार महासभा नाम के गैर सरकारी संगठन में काम करती है. उन्होंने आगे बताया कि गरिमा पानी के बहाव को समझ नहीं पाई और फिसल गई और अचानक से ओझल हो गई. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बारें में सूचना दी।

No comments:

Post a Comment