Thursday, September 2, 2021

बिजली रानी की आंख मिचौली से जनता त्रस्त,कुंभकर्णी नीद में विभाग


जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से बिजली की आंख मिचौली जारी है आम जनता परेशान है। छात्रों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। बिजली कब कट जाएगी इसकी कोई गारंटी नहीं है और कब आएगी इसकी भी कोई गारंटी नहीं है। घंटों बिजली गायब रहती है।
इसके अलावा बिजली कब कटेगी इसकी कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है। कभी-कभी तो लोडशेडिंग के नाम पर आधी आधी रात को भी बिजली उस वक्त गुल हो जाती है जब लोग नींद में सोए रहते हैं या अब सोने की तैयारी कर रहे होते हैं।
फिलहाल गुरुवार को लगभग 11 बजे के करीब बिजली गुल फिर लगभग पौन घंटे बाद आई और फिर 12:15 बजे चली गई । ऐसी स्थिति में लोग कह रहे हैं अभी ना आंधी न पानी ऊपर से भादो माह में इस कदर धूप होती है यह किसी से छिपी नहीं है। उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है और लोग बिजली विभाग के साथ-साथ झारखंड सरकार को भी कोस रहे हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिजली विभाग को आदेश दिया था कि निरंतर बिजली की आपूर्ति और गुणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा वैकल्पिक बिजली व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जाए। इसके बावजूद अधिकारी बिजली व्यवस्था से लोग बेहाल है।

No comments:

Post a Comment