बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर आज से हलचल तेज हो गई है। पहले चरण के पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। अधिसूचना के मुताबिक पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई।अधिसूचना के मुताबिक नामांकन-पत्र 8 सितंबर तक दाखिल किए जाएंगे और 11 सितंबर तक नामांकन-पत्रों की समीक्षा की अंतिम तिथि होगी। 13 सितंबर तक नामांकन-पत्र की वापसी होगी। उसी दिन प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी और उनके सिंबल आवंटित किए जाएंगे। इस चरण का मतदान 24 सितंबर को होगा।
विदित है कि पहले चरण में 6 पदों के लिए चुनाव होगा। इन दो पदों में मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पंच और सरपंच के पद शामिल हैं। इन सभी पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
बिहार में पहली मर्तबा पंचायत चुनाव के पहले चरण के दौरान EVM और मतपेटी दोनों माध्यम से वोटिंग होगी। चार पदों मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, और जिला परिषद सदस्य के लिए EVM से जबकि पंच और सरपंच के पदों के लिए मतपेटी से वोटिंग होगी।
No comments:
Post a Comment