हजारीबाग के कटकमदाग स्थित पसई के फुलवारीबाग में बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े दो लोगो की बज्रपात होने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने खेत में काम कर रहे पसई ग्राम निवासी बीनोद यादव एवं रास्ते से गुजर रहे तिलैया ग्राम निवासी मो नईम बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े थे तभी पेड़ के उपर आकाशीय बिजली गिरने से दोनों इसकी चपेट में आ गए।स्थानीय लोगों ने मिलकर दोनों को एच एम सी एच हजारीबाग लाया पर डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक बिनोद यादव पिता झमन यादव की उम्र 45 वर्ष तथा मो नईम पिता स्व यूनूस की उम्र 24 वर्ष थी। इधर कटकमदाग क्षेत्र से मृतक के परिजनों का तांता लगा रहा एवं पुरा परिसर में कंद्रन एवं चित्कार सुनाई दे रहा था।उधर कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय साहु ने अंचल अधिकारी से मिलकर आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाले मुआवजे की कागजी प्रक्रिया पुरी करने का आग्रह किया। मृतक बिनोद अपने पीछे दो पुत्र और दो पुत्रियां छोड़ गए वहीं मो नईम अविवाहित थे तथा अपने चौकीदार पिता की मृत्यु के बाद नौकरी के लिए प्रयासरत थे।
No comments:
Post a Comment