Tuesday, September 7, 2021

कांतिलाल अस्पताल के पास झाड़ियों में व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप


बिष्टुपुर थाना अंतर्गत कांतिलाल अस्पताल के गवर्मेंट कॉलोनी झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। बिष्टुपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। उक्त घटना मंगलवार दोपहर की बताई जाती है। मृतक के सिर पर किसी चीज से भारी प्रहार कर हत्या की आशंका जताई जा रही है। उसको सिर पर गहरी चोट के निशान मिले हैं। मौके वारदात से एक बिना सिम का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।
पुलिस छानबीन में लग गई है। पुलिस को आशंका है कि मोबाइल इसी व्यक्ति का है। तकनीकी सेल के माध्यम से पुलिस व्यक्ति की पहचान में लगी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग सकता है।

No comments:

Post a Comment