Saturday, September 4, 2021

उद्यमी बनकर बड़ा व्यवसाय करें महिलाएं: डीडीसी,




नाबार्ड के सहयोग से भारतीय जन जागृति केंद्र इचाक के द्वारा स्वयंसेवी समूह से जुड़ी महिलाओं को सूक्ष्म उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत सिलाई कढ़ाई का 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया .जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा ,डीडीएम नाबार्ड प्रेम प्रकाष, होली क्रॉस संस्थान की प्रोविंषियल सिस्टर व भारतीय जन जागृति केंद्र के अध्यक्ष उमेष प्रताप ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। डीडीसी ने कहा कि महिलाएं व्यवसायिक प्रशिक्षण पाकर कुशल उद्यमी बन सकती है और बड़ा व्यवसाय कर आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सकती है। महिलाओं में सीखने की कला पुरुषों के अपेक्षा अधिक होती है .उन्होंने रेडीमेड वस्त्र निर्माण ,सिलाई , कढ़ाई समेत अन्य प्रकार के व्यवसाय से जुड़े दूसरे जिलों के महिला समूह का चर्चा करते हुए लोंगो का हौसला बढ़ाया। 



डीडीएम नाबार्ड प्रेम प्रकाश ने कहा कि महिलाएं उद्यमिता प्रशिक्षण पाकर कौशल क्षमता का निर्माण कर सकती है और खूद प्रशिक्षक वन कर दूसरे को भी हुनर सीखा सकती है . नियमित रूप से प्रशिक्षण लेने एवं स्वरोजगार करने का सुझाव दिया . सक्रिय महिला समूहों को बैंक के माध्यम से सहयोग करने का भी आश्वासन दिया। होली क्रॉस संस्थान की प्रोविंषियल सिस्टर रोसली ने महिलाओं को ईमानदारी से प्रशिक्षण प्राप्त करने एवं प्रशिक्षण पाकर स्वरोजगार को अपनाने के लिए प्रेरित किया और आर्थिक स्थिति मजबूत करने की सलाह दिया। संस्था के अध्यक्ष उमेश प्रताप ने संस्था के द्वारा महिलाओं गरीबों ,शोषित , दलितों के उत्थान के लिए वर्षों से किए जा रहे प्रयासों एवं विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 1987 से संस्था सामाजिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है। कोविड-19 काल में लोगों को राहत देने का हर संभव प्रयास किया है। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक बालमुकुंद सिंह ने महिला कल्याण के क्षेत्र में सरकार की ओर से संचालित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बैंक के माध्यम से हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। मंच संचालन पत्रकार रामषरण शर्मा ने किया। स्वयं सहायता समूह की 30 महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिये सिलाई- कटाई का प्रषिक्षण दिया जा रहा है। प्रषिक्षण षिविर को भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद प्रतिनिधि अशोक कपरदार , जन जागरण केंद्र के सचिव संजय कुमार सिंह, झामुमो नेता मनोहर राम ,उपप्रमुख चंद्रदेव प्रसाद मेहता ने भी अपने विचारों को रखा। प्रषिक्षक नीलू कुमारी महिलाआंें को प्रषिक्षण के विषय में प्रषिक्षुओं को विस्तृत जानकारी दिया। धन्यवाद ज्ञापन सेवानिवृत्त शिक्षक दशरथ प्रसाद ने किया। मौके पर रामकुमार सिंह , अर्जुन राम , प्रशिक्षण में शामिल 30 प्रशिक्षणार्थी महिलाओं के अलावा अन्य कई महिलाएं व संस्था कर्मी मौजूद थे . कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष अषोक कुमार, कोषाध्यक्ष महेश बैद्य, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार, सुनील कुमार, अंकित कुमार आदि ने अहम भूमिका निभाया।

No comments:

Post a Comment