Wednesday, September 29, 2021

प० बंगाल में आयोजित ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जमशेदपुर ने 12 मेडल जीत झारखंड का गौरव बढ़ाया


पश्चिम बंगाल के नॉकडाउन ताइक्वांडो एकेडमी द्वारा हावड़ा के गुलमोहर इंडोर हॉल में आयोजित ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2021 में जमशेदपुर के झारखंड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के 15 खिलाड़ी ने भाग लिया और 12 मेडल जीते और जमशेदपुर का एवम् पूर्वी सिंहभूम का गौरव बढ़ाया।सारे खिलाडियों ने दो तरह के इवेंट में भाग लिया जिसमें पूमसे और फाइटिंग शामिल थे । मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के नाम कुछ इस प्रकार है- पुमसे बालक वर्ग अमन कुमार और प्रणय गोल्ड मेडल । फाइटिंग में महिला वर्ग में- शिल्पी दास , अमृता कुमारी सिल्वर मेडल, शिबानी रे ब्रॉन्ज मेडल। बालिका वर्ग में – सुरभि रंजन सिल्वर मेडल, हर्षिता बिस्वाल सिल्वर मेडल, गायत्री नायर सिल्वर मेडल । पुरुष वर्ग में- श्रीधर मिश्रा ब्रॉन्ज मेडल , बालक वर्ग में- विशाल गौरव ब्रॉन्ज मेडल, प्रणय सिल्वर मेडल और हर्षित कुमार महतो ब्रॉन्ज मेडल अपने अपने वर्ग में जीते । चैंपियनशिप में बंगाल पहला बिहार दूसरा और मेघालय तीसरा स्थान पर रहा । टीम के कोच एवम् झारखण्ड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के मुख्य कोच श्री सुनील कुमार प्रसाद ने सभी खिलाडियों को बधाई दी एवं ऐसे ही और बेहेतर करने के लिए प्रोत्सहित किया । शहर लौटने पर सभी खिलाडियों का जोरदार स्वागत किया गया और साथ ही सामाजिक संस्था यात्रा( नई जीवन की शुरूआत) के द्वारा टेल्को रिक्रिएशन क्लब में सभी खिलाडियों के लिए सम्मान सम्हारो का आयोजन किया गया।

No comments:

Post a Comment