Friday, August 6, 2021

कमलपुर में घर को क्षतिग्रस्त कर पड़ोसी व उसके बेटे को पीटा, नहीं सुनती पुलिस शिकायत।


पूर्वी सिंहभूम जिला के कमलपुर थाना क्षेत्र गेगंडा गांव में पड़ोसी केबु दास, रेबु दास व उसके भाई सभी मिलकर संदीप महतो को उसका घर बनाने में अडंगा डाल रहे हैं. घर बनाने पर उसे क्षतिग्रस्त कर देता है. विरोध करने पर उन लोगों ने मारपीट कर संदीप महतो ‌व उसके बेटे को जख्मी कर दिया. सुंडी महतो की पत्नी गुलाबी महतो ने कमलपुर थाने में लिखित शिकायत कर बताया है कि उनके पड़ोसी केबु दास, रेबु दास समेत अन्य लोगों ने घर निर्माण को लेकर हुए विवाद में उन पर तथा उनके बच्चे जख्मी कर दिया है. साथ ही आरोपियों ने उनके घर में तोड़फोड़ की घटना को भी अंजाम दिया है. पीड़ित महिला ने गुहार लगाते हुए कहा है कि, आरोपी को स्थानीय राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त होने के कारण थाने में मामला दर्ज नहीं किया जा रहा है. जिससे पूरा परिवार भय के माहौल में जी रहा है. पीड़ित महिला ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. उसका कहना है कि इसके पहले भी वे लोग उसके आधा दर्जन मुर्गा-मुर्गी को मार दिया है. लेकिन पुलिस शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं करती है।

No comments:

Post a Comment