बागबेड़ा बडौदा घाट में पिलर निर्माण कार्य में एक पिलर नदी में गिरा निरीक्षण में पाया गया बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत बागबेड़ा बडौदा घाट आदित्यपुर राधा स्वामी सत्संग समिति के बीच पाइप लाइन के लिये नदी में बनाए जा रहे 22 पाया के निर्माणाधीन पुल का अभी 14 पाया ही बन पाया है, लेकिन घटिया निर्माणकार्य व निम्नस्तरीय रॉ मेटेरियल के उपयोग की वजह से बारिश के मौसम के आरम्भ में ही एक पाया गिरकर नदी के जल में बह गया. बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के आंदोलनकारी एवं बागबेड़ा महानगर विकास समिति अध्यक्ष सुबोध झा एवं छोट राय मुर्मू के नेतृत्व में समिति ने अब तक के कार्यो की प्रगति देखी तो पाया कि कार्य का गुणवत्ता निम्नस्तरीय है और कार्य भी बडी मंदगति से चल रहा है. समिति की ओर से मांग की गयी कि विशुद्ध सामानों से निर्माणकार्य कराया जाना चाहिये. साथ ही उसे शीघ्रता के साथ पूरा किया जाना चाहिये. घटिया निर्माण कार्यो की जांच करायी जानी चाहिये. निरीक्षण में छोटू राय मुर्मू, कृष्णा चंद पात्रो, रितु सिंह, प्रभा हादसा, गौतम वर्मा, रामेश्वर प्रसाद, भागीरथी पात्रो, अशोक एवं अन्य लोग शामिल थे।
No comments:
Post a Comment