Thursday, August 26, 2021

धनबाद में चाल धसने से मलबे में दब कर युवक की मौत, राहत ईवीएमबचाव कार्य में जुटी पुलिस प्रशासन।


धनबाद से एक बड़ी खबर आ रही है।बताया जा रहा है की अचानक चाल के धसने के कारण मलबे में दबने से एक युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कालीमाटी धौड़ा निवासी विष्णु पासवान नामक युवक  शौच करने के लिए राजपुरा ओसीपी में गया हुआ था कि अचानक चाल धंस गया। जिसमें दबने से युवक की मौत हो गयी। युवक मैथन सिरामिक में मजदूरी करता था। सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन और सीसीएल के अधिकारी पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए है।

No comments:

Post a Comment