हजारीबाग पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने प्रेस काँफ्रेंस कर बताया की गुप्त सुचना के आधार पर हजारीबाग के लाखे स्थित देवचंद रविदास के घर कुछ लड़के एकत्रित होकर साइबर क्राइम को अंजाम देते आ रहे हैं इसकी सुचना वरिय पदाधिकारीयों को दिया गया एवं आदेशानुसार अनुमंड़ल पुलिस पदाधिकारी महेश प्रजापति के नेतृत्व मे छापामारी दल का गठन कर सुचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु प्रस्थान किया। जब लाखे स्थित के घर के पास पहुंचा तो पुलिस बल को देखकर चार लड़के इधर उधर भागने लगे जिसमें दो लड़के( 1)सुरज कुमार नायक पिता कैलाश नायक ग्राम बेलकपपी थाना गोरहर जिला हजारीबाग एवं (2) हेमंत कुमार दास पिता बनवारी दास ग्राम मासिपीढी़ थाना बरकटठा जिला हजारीबाग को पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपीयों से पूछने पर भागने वाले में (3)रंजीत कुमार नायक पिता अशोक नायक (4)बबलु कुमार पिता राजेद्र रविदास दोनों ग्राम बेलकपी थाना गोरहर जिला हजारीबाग बताया गया। सख्ती एवं गहराई से पूछताछ करने पर बताया की SKOKA /OKLUTE बेबसाइट पर अकाउंट बनाकर दूसरे के आई डी से फर्जी सीम खरीदकर उसका नंबर इस बेबसाइट पर अपलोड़ कर देते हैं एवं एस्कारट सर्विस के नाम पर लोगो से ठगी करने की बात की। इसके अलावा पैसा नहीं देनेवाले कस्टमर का उनका अश्लील वीडियो बनाकर सार्वजनिक देते हुए ब्लैकमेल करते हैं तलाशी के क्रम में आरोपीयों के पास से 9मोबाइल अलग अलग बैंक के 13 एटीएम कार्ड एवं लैपटॉप बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हजारीबाग जिला बहुत अच्छा रहा है हम इसे कभी भी किसी को खराब करने नहीं देंगे तथा ऐसा करने वाले के साथ पुलिस कड़ाई से पेश होगी। उन्होंने हजारीबाग की जनता से अपील की है कि इस तरह के मामले आने पर पुलिस को सुचित करें। अगर आरोपीयों ने कोई गलत संपत्ति अर्जित की है ED के तरफ से इनकी संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा तथा बरकटठा ,गोरहर को बदनाम नहीं होने देंगे छापामारी दल में अनुमंड़ल पदाधिकारी महेश प्रजापति, कोररा थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा, रितेश कुमार मुख्य रूप से शामिल थे।
No comments:
Post a Comment