प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व आरपीएफ की एक स्कार्टिंग पार्टी को रांची -हावड़ा ट्रेन में एक युवती एसी कोच में संदिग्ध हालत में मिली थी।जो टिकट दिखाने में अक्षम थी। जिसके बाद उससे पूछताछ ट्रेन से उतरने के बाद शुरू हुई लेकिन वह इस स्थिति में नहीं थी कि कोई जानकारी दे सके। बार-बार केवल वह अपना नाम और पिता का नाम ही बता सकी। उसके बाद आरपीएफ ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया तो पता चला कि युवती गोमो स्टेशन पर दिल्ली से आने वाली ट्रेन से उतरी थी। जिसे दिल्ली से रांची बैठा कर भेजा गया था लेकिन वह गोमो स्टेशन पर उतरी है।
आरपीएफ अधिकारियों को पूछताछ में यह आभास हुआ कि उसके साथ मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना इस कदर की गई है कि वह अपना मानसिक संतुलन भी खो बैठी है।जिसके बाद ही इलाज के लिए उसे रिनपास में भर्ती कराया गया है।
झारखंड से काम और बेहतर भविष्य का प्रलोभन देकर ले गए लोगों ने युवती के संग दुष्कर्म किया। युवती इस घिनौनी हरकत से सदमे में है और उसकी मानसिक स्थिति गड़बड़ हो चली है। उसे अपना और पिता का नाम तो याद है मगर अपने गांव और शहर का नाम याद नहीं है।
दूसरी ओर उसके पास से जो टिकट मिला है। उसके पीएनआर नंबर से छानबीन करने पर पता चला कि दिल्ली में उसे बेहतर काम और सुनहरे सपने दिखाकर ले जाया गया था।जहां वह काम कर रही थी।उनके द्वारा यह टिकट कटाया गया था।
आरपीएफ ने इसकी जानकारी वहां ली तो उसने बताया कि एक माह पहले उसने जहां काम कर रही थी वहां से जाने की जिद करने लगी।उसके बाद उसे ट्रेन में बैठा कर भेज दिया गया। जबकि मकान मालिक द्वारा बार-बार बयान बदलने से आरपीएफ को संदेह है। लड़की को बाद में गोमो से जन शताब्दी ट्रेन से बैठाकर रांची के लिए भेज दिया गया जिसके बाद लड़की रांची स्टेशन पर खड़ी रांची हावड़ा ट्रेन पर बैठ गई।
बताया जाता है कि मुरी स्टेशन पर आरपीएफ ने उसे संदिग्ध हालत में देख पूछताछ करना शुरू किया उसके बाद उसे नारी निकेतन भेजा गया। मेडिकल चेकअप के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। सदर अस्पताल की महिला चिकित्सक का कहना है पूछताछ करने पर युवती अपने साथ दुष्कर्म की बात कर रही है। जिसका कहना है कि उसके संग कुछ लड़कों ने दुष्कर्म किया है। अब मामला पुलिस के पाले में है। इसलिए मेडिकल चेकअप पूरी प्रक्रिया के तहत होगी।
इधर युवती की मानसिक दशा ठीक ना होने कारण जिला प्रशासन को इस बात से अवगत करा इलाज के लिए रिनपास भेजा गया है। उसके ठीक होने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होने की संभावना है। लेकिन काम का प्रलोभन देकर उसे बाहर ले जाकर उसके साथ इस कदर हैवानियत की बात सामने आ रही है कि उसी उसी ने अपना मानसिक संतुलन भी खो दिया है।
No comments:
Post a Comment