Wednesday, August 4, 2021

झारखंड पर मानसून मेहरबान,मौसम विभाग ने की किया अलर्ट,अगले तीन दिनों में होगी भारी बारिश।

 
इस बार झारखंड पर मानसून मेहरबान है. 1 जून से 4 अगस्त तक झारखंड में अच्छी बारिश हुई है. इस अवधि में वास्तविक वर्षापात 612.9 मिमी रिकॉर्ड हुआ है जो सामान्य से ज्यादा है. इस बीच मौसम केंद्र, रांची ने अगले पांच दिन तक झारखंड के हर जिले में हल्के से मध्यम दर्जें की बारिश का अनुमान जताया है.


4 अगस्त को उत्तर-पूर्वी इलाकों (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज ) में भारी बारिश के साथ-साथ वज्रपात की संभावना जतायी गयी है. 5 अगस्त को उत्तर-पूर्वी और मध्य झारखंड (रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़) के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. 6 अगस्त को उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम (पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार) के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. इन तीन दिनों तक संबंधित इलाकों के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग ने लोगों से बारिश के समय पेड़ के नीचे और खेतों में काम करने से बचने की सलाह दी है. रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में झारखंड में मॉनसून सामान्य रहा है. इस दौरान देवघर के सिकाटिया में सबसे अधिक 191.2 मिमी बारिश हुई है. इस अवधि में सबसे ज्यादा तापमान देवघर में 34.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है.

मौसम केंद्र ने 5 अगस्त की सुबह 8.30 बजे तक गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, दुमका, जामताड़ा, देवघर, गिरिडीह और धनबाद के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अलग अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. दूसरी तरफ इसी अवधि में राज्य के शेष सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश का यह सिलसिला 6 अगस्त तक चलेगा लेकिन 7 अगस्त से गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, दुमका, जामताड़ा, देवघर, गिरिडीह और धनबाद में मौसम सामान्य हो जाएगा.

No comments:

Post a Comment