गिरिडीह के चकाई थाना क्षेत्र बाराटांड़ गांव के टोला टोलापहाड़ में नक्सलियों ने बीती रात पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दहशत फैला दिया है। घटनास्थल पर नक्सलियों ने पर्चा भी छोड़ा है जिसमें लिखा गया है कि पुलिस के बहकावे में चतुर हेंब्रम और अर्जुन हेंब्रम आ गए थे। इलाका जंगली होने के कारण पुलिस देर से पहुंचने की खबर है। पुलिस मामले की छानबीन में लग गई है।
सूत्रों के मुताबिक को अंजाम देने में पिंटू दा और मतलू दा गुट ने घटना को अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देने का मकसद लोगों के बीच भय का माहौल काम करना है। इसका वजह बताया जा रहा है कि नक्सलियों के द्वारा छोड़े गए पर्चे में लिखा गया है जन युद्ध में जनता भाग न ले।
No comments:
Post a Comment