Thursday, August 26, 2021

पिता और बेटे की पिटाई मामले में आयोग सख़्त, सुखदेव नगर थाना प्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज।


पिता और उसके 4 साल 9 महीने के बेटे की पिटाई में आरोपित सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी पर राष्ट्रीय मानवधिकार आयोग नई दिल्ली में शिकायत दर्ज हुई है और झारखंड स्टेट मानवाधिकार आयोग में भी केस दर्ज हुई है।मामले में पीड़ित पिता और बच्चे ने आरोप लगाया है कि पति-पत्नी के विवाद में पति द्वारा लिखित मांगने पर बिना सोचे समझे सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी। और जबरन दबाव से P.R bond लिखवा कर थाने से भगा दिया।आयोग ने कहा कि अगर ये आरोप सही हैं तो पीड़ित परिवार के मानवाधिकार के उल्लंघन का गंभीर मामला है। जल्द से जल्द इसका निष्पादन कर दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment