Thursday, August 26, 2021

काबुल एयरपोर्ट के बाहर धमाका,मचा हड़कंप,कई अमेरिकी घायल


अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट के बाहर बम धमाके की खबर से हड़कंप मच गया है।इस विस्फोट में कई लोगों के घायल होने की बात बतायी जा रही है।
अमेरिका के सेक्रेट्री ऑप डिफेंस फॉर पब्लिक अफेयर्स के असिस्टेंट की तरफ से ये जानकारी दी गई है।अमेरिका के रक्षा सचिव ने स्वयं ट्वीट कर धमाके की पुष्टि की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिस समय यह घटना हुई उस समय एयरपोर्ट पर हजारों लोग वहां मौजूद थे। फॉक्स न्यूज के अनुसार, काबुल हवाई अड्डे पर आत्मघाती हमले में कम से कम 3 अमेरिकी सैनिक घायल हुए हैं।
घटना के संबंध में राष्ट्रपति बाडेन को जानकारी दी गई है।
बंता दें कि पहले ही अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई अन्य सहयोगी देशों की ओर से इस बारे में अलर्ट जारी किया गया था।

No comments:

Post a Comment