Friday, August 6, 2021

परसुडीह में मोटर गैरेज व फर्नीचर दुकान का एस्वेस्टस काटकर चोरी


परसुडीह में एस्बेस्टस काटकर दो दुकानों में चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया जहां एक दुकान से 45 हज़ार नगद की चोरी की तो वहीं दूसरी दुकान के सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया. परसुडीह थाना अंतर्गत लोको मोड़ के पास चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाया. चोरों ने दुकान का एस्बेस्टस काट कर दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इधर सूचना पाकर परसुडीह पुलिस भी जांच करने पहुंची. चोरों ने सोनारी निवासी हरविंदर सिंह के गैरेज और उसके बगल में एक फर्नीचर की दुकान में चोरी की. हरविंदर सिंह ने बताया कि लोको मोड़ के पास उनकी सिमरन ऑटो नाम की दुकान है.
उन्होंने गुरुवार की शाम को दुकान बंद कर दिया था और घर चले गए. आज सुबह जब दुकान खोली तो पाया की दुकान के अंदर का सामान बिखरा पड़ा है और ऊपर का एस्बेस्टस टूटा हुआ है. चोर एस्बेस्टस को कटकर दुकान में घुसे और चोरी कर ली. हरविंदर सिंह के अनुसार उनके दुकान में महाजन को देने के लिए रखे 45 हजार नकद की चोरी हुई है. वहीं उनके पड़ोस में नालंदा फर्नीचर को भी निशाना बनाया गया है, वही पीड़ित दुकानदारों के द्वारा पर परसुडीह थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. वही घटना स्थल पर पहुँचे पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि 2 दुकानों के एस्वेस्टस काट कर चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, जिसकी जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment