कांग्रेस पार्टी मानगो मंडल द्वारा जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जहां बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने रक्तदान किया. मानगो कांग्रेस मंडल अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने कहा कि एमजीएम अस्पताल में गरीब तबके के लोग इलाज़ के लिए पहुँचते हैं और रक्त की कमी अक्सर यहां रहती है. वैसे जमशेदपुर ब्लड बैंक में रक्त उपलब्ध रहता है, लेकिन वहां प्रोसेसिंग चार्ज लिया जाता है जो गरीब तबके के लोग देने में सक्षम नही होते है. इस कारण कांग्रेस के युवा नेताओँ ने एमजीएम में रक्तदान किया, ताकि यहां पहुँचने वाले मरीजों को रक्त उपलब्ध हो सके।
No comments:
Post a Comment