अक्षेस और जिला प्रशासन ने यू-टर्न ले लिया और पुराने आबंटियों का आबंटन रद्द करते हुए प्रशासनिक जांच के नाम पर सभी अबंटियों की चाबी वापस ले लिया. भाजपा नेता कमलेश साहू ने इसके पीछे राजनीतिक साजिश करार दिया. वहीं आबंटी दुकानदारों ने इसे अपनी बदनसीबी बताया. कुल मिलाकर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में पड़नेवाले इस स्थल पर राजनीति जारी है. प्रशासनिक जांच कब तक चलेगा और कब तक जरूरतमंदों को उनका अधिकार मिलेगा भविष्य के गर्त में छिपा है. फिलहाल आबंटी दुकानदारों और पर्दे के पीछे से आवंटन का विरोध करने वाले लोग राजनीतिक रोटी सेकने में लगे हैं.
No comments:
Post a Comment