Wednesday, August 4, 2021

20 सूत्री कमिटी और निगरानी समिति को लेकर जेएमएम ने की बैठक, गठन का फार्मूला तैयार।


20 सूत्री कमिटी और निगरानी समिति को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक चंपई सोरेन के आवास पर आयोजित की गई, इस बैठक में जेएमएम विधायक मथुरा प्रसाद महतो, स्टीफन मरांडी, खेल युवा विकास पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन जेएमएम प्रवक्ता विनोद पांडे शामिल हुए । बैठक के उपरांत परिवहन विकास मंत्री चंपई सोरेन ने कहा 20 सूत्री और निगरानी समिति को लेकर बैठक की गई, इसमें कई तरह की चर्चाएं की गई। बैठक में किस प्रकार सदस्य को मनोनीत किया जाएगा कौन- कौन सा सदस्य होंगे । यह सब तो हम लोगों ने कंप्लीट कर लिया है अब हम लोग के साथ गठबंधन के लोग भी हैं उनसे भी चर्चा होगी उससे पहले जो हम लोगों ने फॉर्मूला तय किया है। वह जेएमएम के सुप्रीमो के पास रखा जाएगा उन से चर्चा की जाएगी । फिर गुरुजी के पास भी इन सब बातों को लेकर चर्चा होगी हमारे फार्मूला लगभग तैयार है तीनों दल के साथ। जल्द हम लोग मिल- बैठकर बीस सूत्री कमेटी निर्माण कर लेंगे झामुमो 13 जिला ,कांग्रेस 10 जिला और राजद 1 जिला यह लगभग लगभग निर्णय तैयार है । ..

वही खेल पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री हाफिज अल हसन ने कहा आज की बैठक में 20 सूत्री और निगरानी समिति को लेकर बैठक में कई तरह की चर्चाएं हुई है जो फार्मूला जेएमएम 13 कांग्रेस 10 और राजद 1 का यह फार्मूला बिल्कुल ही तय है। झामुमो में युवाओं को सम्मान दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment