Thursday, August 26, 2021

अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक प्रारंभ,विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा।


 भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा झारखंड प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू । लालगुटवा बैंक्विट हॉल में भाजपा के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी , राष्ट्रीय संगठन महामंत्री वी सतीश एवं एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद समीर उरांव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद हैं।
इस कार्यसमिति बैठक की मूल उद्देश्य संगठनात्मक संरचना की समीक्षा होगी। राजनीतिक प्रस्ताव बनाई गई है उस पर चर्चा होगी उससे संगठन और भी मजबूत करने की तैयारी की जाएगी। राज्य सरकार जिस प्रकार से कार्य कर रही है उस पर चर्चा की जाएगी क्योंकि राज्य सरकार विकास के नाम पर सब काम बंद कर दी है। खास कर आदिवासी जनजाति वर्ग के लोगों को गुमराह करने का काम की । जो सरकार अपने आप को आदिवासी मुख्यमंत्री बताती है वही सरकार आदिवासियों के प्रति वोट बैंक की राजनीति कर रही है और तो और आदिवासी समाज के प्रति भला करने के बजाय उन पर अत्याचार कर रही है , चाहे आदिवासी बहनों के साथ आत्यचार , दुराचार का मामला हो या फिर किसी प्रकार का आदिवासियों को बेहतर होने के लिए कोई संसाधन हो इस प्रकार के अन्य बहुत सारे मुद्दे हैं जिस पार्टी की संगठन को लेकर और राज्य सरकार की नीतियों के प्रति इस कार्यसमिति की बैठक में चर्चा की जाएगी।

No comments:

Post a Comment