Friday, August 27, 2021

पूर्व आईपीएस अभिताभ ठाकुर को दुष्कर्म मामले में किया गया गिरफ्तार,सीएम योगी के खिलाफ किया था चुनाव लडने की घोषणा।


उत्तर प्रदेश  के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह करने वाली महिलाओं को आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है। बता दें कि अमिताभ ठाकुर ने यूपी विधानसभा चुनावों में सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। बता दें कि दिल्ली में एक गैंगरेप पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह की कोशिश की थी! उस मामले में बीएसपी सांसद अतुर राय पर आरोप लगे हैं! इसके अलावा पीड़िता ने कई पुलिस अफसरों पर आरोप लगाएस, जिसमें अमिताभ ठाकुर का भी नाम शामिल है! इधर अमिताभ ठाकुर ने बताया कि उनकी 28 व 29 अगस्त को प्रयाग, अयोध्या यात्रा से घबराकर सरकार यह कदम उठाई है।

No comments:

Post a Comment