Sunday, August 8, 2021

सरदार सुरजीत सिंह बने एआईएमआईएम के नगर अध्यक्ष ।


सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यालय में रविवार को सरदार सुरजीत सिंह (AIMIM ) के नगर अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें शॉल एवं सिरोपा देकर सम्मानित किया गया. सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने इस मौके पर उन्हें बधाई दी और उम्मीद की कि ए आई एम आई एम में रहकर समाज की सेवा में सुरजीत सिंह हमेशा तत्पर रहेंगे और हर वर्ग के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार गुरमुख सिंह मुखे, सीनियर मीत प्रधान व संयोजक दलजीत सिंह दल्ली ,हरदयाल सिंह, सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान सुखबीर सिंह गोलडु, अमरजीत सिंह अंबे, दलजीत सिंह बिल्ला दीपक गिल, इंद्रपाल सिंह रोहित दीप सिंह, समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.

No comments:

Post a Comment