Wednesday, August 25, 2021

बिग बी के खाते से पैसे उड़ाने का आरोपी मोस्ट वांटेड साइबर सरगना अपने सहयोगी के साथ गिरफ्तार।


जामताड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बहुत दिनों से जिस अपराधी की तलाश थीं। 


आज जा कर पुलिस के हाथ आया वह अपराधी। पुलिस देश का मोस्ट वांटेड साइबर सरगना सीताराम मंडल अपने सहयोगी मजीद अंसारी के साथ गिरफ्तार,पुलिस ने जानकारी देकर बताया की यह आरोपी पर बिग बी के खाते से भी पैसे उड़ाने का है आरोपी, एसपी दीपक सिन्हा ने दी जानकारी।

No comments:

Post a Comment