देवघर पुलिस ने बिहार-झारखंड के दर्जनों आपराधिक मामलों में शामिल चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों द्वारा देवघर में भी कई घटनाओं में शामिल होने की बात सामने आ रही है। पकड़े गए अपराधियों में जमुई जिला के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले 22 वर्षीय पिंकु पांडेय, 21 वर्षीय राम रतन पांडेय, 25 वर्षीय मुकुंद यादव उर्फ मुकेश और बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र के रहने वाले मनोरंजन सिंह उर्फ सोनू का नाम शामिल है।इन चार अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद बुधवार की शाम आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में देवघर एसडीपीओ पवन कुमार ने पूरे मामले की जानकारी दी। एसडीपीओ ने बताया कि देवघर एसपी ने निर्देशानुसार कुंडा और देवीपुर थाना में हुई लूट के मामले की जांच के लिए एक छापेमारी टीम का गठन किया गया था। इस छापेमारी टीम ने टेक्निकल सेल की मदद से झारखंड एवं बिहार के कुख्यात अपराधी पिंकु पांडेय को गिरफ्तार किया गया। इसकी निशानदेही पर कुंडा थाना क्षेत्र से एक लूटी हुई मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।
इसके साथ ही देवीपुर थाना क्षेत्र से छीनी गयी कार को जसीडीह के खोरीपानन से बरामद किया गया। इसकी निशानदेही पर ही अन्य तीन अपराधियों को भी पकड़ा गया। एसडीपीओ ने इस बात की भी जानकारी दी कि पिंकु पांडेय के विरुद्ध बिहार झारखंड समेत अन्य जगह पर 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं राम रतन पांडेय के विरुद्ध 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
बहरहाल पुलिस ने इन अपराधियों के पास से एक मारुति कार, दो बिना नंबर की मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
No comments:
Post a Comment