Friday, August 27, 2021

विधायक सविता महतो ने किया, तहसील सह कचहरी आवास निर्माण कार्य का शिलान्यास।

सरायकेला के निमडीह प्रखंड क्षेत्र के तिल्ला में तहसील सह कचहरी आवास निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक जी ने विधिवत शिलापट्ट अनावरण कर किया। इस दौरान विधायक जी ने कहा कि भवन का निर्माण करीब 40 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भवन का निर्माण होने से ग्रामीणों को अंचल कर्मचारी संबंधी समस्या का समाधान इसी भवन में होगा। इस दौरान विधायक ने संवेदक को भवन का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण व समय करने का निर्देश दिया। मौके पर निमडीह के जिला परिषद सदस्य अनीता पारीत, केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष हरि दास महतो, हरे कृष्णा सिंह सरदार, राहुल वर्मा पटल महतो, समेत झामुमो कार्यकर्ता व ग्रामीण मुख्य रूप से उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment