गुरमीत कौर साकची गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान चुन ली गई हैं. स्त्री सत्संग सभा साकची का चुनाव स्त्री सत्संग सभा चेयरमैन कमलजीत कौर की देखरेख में संपन्न हुआ. सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की चेयरमैन दलबीर कौर, कमलजीत कौर, प्रधान सुखजीत कौर, रविंदर कौर ने सिरोपा देकर गुरमीत कौर को सम्मानित किया एवं अगले 3 वर्ष के लिए उन्हें प्रधान चुना गया. इस मौके पर मौजूद समूह साद संगत जी ने बोले सो निहाल के जयकारों से परवानगी दी और मंजीत कौर को सेक्रेटरी एवं पिंकी कौर को कोषाध्यक्ष चुना गया. मौके पर सरदार अजीत सिंह गंभीर एवं हरभजन सिंह पप्पू, साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से मौजूद थे. सतनाम कौर , मंजीत कौर, जसविंदर कौर , कमलजीत कौर समेत अन्य भी इस मौके पर उपस्थित थीं।
No comments:
Post a Comment